Tap to Read ➤

ये हैं 12वीं के बाद टॉप-10 करियर ऑप्शन

12वीं के छात्रों के मन में यह सवाल आता है कि 12वीं के बाद क्या करें? उनके बीच करियर की संभावनाओं और नौकरी के अवसरों को लेकर असमंजस होता है। यहां देखिये 12वीं के बाद आर्ट्स, साइंस और कॉमर्स के क्षेत्र में 10 करियर ऑप्शन।
12वीं के बाद क्या?
12वीं के बाद कई कोर्सेज हैं, जिसे करने के बाद वे एक बेहतर करियर शुरू कर सकते हैं। छात्र अपनी रूचि के हिसाब से आर्ट्स, साइंस और कॉमर्स के क्षेत्र में करियर चुन सकते हैं।
12वीं के बाद आर्ट्स में कोर्सेज
1: बैचलर ऑफ आर्ट्स
2: बैचलर ऑफ़ फाइन आर्ट्स
3: बैचलर ऑफ़ फैशन डिजाइनिंग
4: बीबीए इन इवेंट मैनेजमेंट
5: बैचलर ऑफ़ परफार्मिंग आर्ट्स
आर्ट्स में 12वीं के बाद करियर ऑप्शन
1: साइकोलोजिस्ट: 2-4 लाख सैलरी
2: जर्नलिस्ट: 3-5 लाख सैलरी
3: हिस्टोरियन: 3-5 लाख सैलरी
4: सोसियोलॉजिस्ट: 2-5 लाख सैलरी
12वीं के बाद साइंस (PCM) में कोर्सेज
1: बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी
2: बैचलर ऑफ़ इंजीनियरिंग
3: बैचलर ऑफ़ आर्किटेक्चर
4: बैचलर ऑफ़ कंप्यूटर एप्लीकेशन
5: बीटेक इन फ़ूड टेक्नोलॉजी
साइंस (PCM) में 12वीं के बाद करियर ऑप्शन
1: इंजीनियर: 10-15 लाख सैलरी
2: डाटा एनालिस्ट: 3-6 लाख सैलरी
3: आर्किटेक्ट: 6-10 लाख सैलरी
12वीं के बाद साइंस (PCB) में कोर्सेज
1: बैचलर ऑफ मेडिसिन एंड बैचलर ऑफ सर्जरी
2: बैचलर ऑफ़ आयुर्वेदिक मेडिसिन एंड सर्जरी
3: बैचलर ऑफ़ यूननि मेडिसिन एंड सर्जरी
4: बैचलर ऑफ डेंटल सर्जरी
5: बैचलर ऑफ़ साइंस इन नर्सिंग
साइंस (PCB) में 12वीं के बाद करियर ऑप्शन
1: डॉक्टर: 20-25 लाख सैलरी
2: नर्स: 5-10 लाख सैलरी
3: फिजिशियन: 3-6 लाख सैलरी
12वीं के बाद कॉमर्स में कोर्सेज
1: बीकॉम या बैचलर ऑफ कॉमर्स
2: चार्टर्ड एकाउंटेंसी
3: बैचलर ऑफ़ इकोनॉमिक्स
4: बैचलर ऑफ़ जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन
5: बैचलर्स ऑफ़ बिज़नेस एडमिनिस्ट्रेशन
कॉमर्स में 12वीं के बाद करियर ऑप्शन
1: अकाउंटेंट: 3-5 लाख सैलरी
2: जूनियर अकाउंटेंट: 2-4 लाख सैलरी
3: अकाउंट मैनेजर: 3-5 लाख सैलरी
4: अकाउंट एग्जीक्यूटिव: 2-5 लाख सैलरी