Tap to Read ➤

क्या नीट 2024 में 600 मार्क्स जनरल केटेगरी के लिए अच्छा स्कोर है?

परीक्षार्थी जो नीट 2024 परीक्षा में शामिल हुए थे और यह जानना चाहते हैं की नीट 2024 में 600 मार्क्स अच्छा स्कोर है या नहीं वे यहाँ से अनुमान लगा सकते हैं कि 600 मार्क्स अच्छा स्कोर है या नहीं। नीट में 600 मार्क्स पर कौन सा कॉलेज मिलेगा यहां देखें।
नीट 2024 में सबसे अच्छा स्कोर क्या है?
पिछले वर्षों के डेटा के अनुसार नीट 2024 में 650 से 710 बहुत अच्छा स्कोर है और 500 से 649 एक औसत स्कोर है।
एडमिशन फॉर्म भरें
नीट 2024 में 600 मार्क्स लाने वाले उम्मीदवार निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके एडमिशन देने वाले टॉप कॉलेजेस देख सकते हैं।
कॉलेज लिस्ट देखें
जनरल केटेगरी के लिए नीट 2024 में अच्छा स्कोर
भारत के टॉप मेडिकल कॉलेजों में एडमिशन लेने के लिए जनरल केटेगरी के उम्मीदवारों को NEET 2024 परीक्षा में 650+ स्कोर करना होगा।
नीट 2024 में 600 मार्क्स के लिए क्या रैंक होगी ?
जितने भी उम्मीदवार नीट 2024 में 600 अंक प्राप्त करेंगे उनकी रैंक 33,001 से 33,800 के बीच रहने की संभावना है।
अभी अप्लाई करें
जनरल केटेगरी के लिए संभावित नीट कटऑफ 2024
यदि उम्मीदवार जनरल केटेगरी से हैं और मेडिकल कॉलेज में अपनी सीट सुनिक्षित करना चाहते हैं तो नीट कटऑफ 110 से 700 के बिच रहने की संभावना है।
नीट कटऑफ देखें
नीट 2024 में 600 मार्क्स के लिए क्या परसेंटाइल होगी ?
जितने भी उम्मीदवार नीट 2024 में 600 अंक प्राप्त करेंगे उनकी परसेंटाइल 98.56 से 98.6 के बीच रहने की संभावना है।
AIIMS की लिस्ट