Tap to Read ➤

JEE मेन 2025 में 90 पर्सेंटाइल कितना मार्क्स होगा?

जेईई मेन में 90 पर्सेंटाइल एक अच्छा स्कोर है। यदि छात्र इस स्कोर के साथ परीक्षा उत्तीर्ण करते हैं, तो वे भारत के किसी भी बेहतरीन कॉलेज में आसानी से प्रवेश प्राप्त कर सकते हैं। JEE मेन 2025 में 90 पर्सेंटाइल कितना मार्क्स होता है यहां जानें।
JEE मेन 2025 में 90 पर्सेंटाइल कितना मार्क्स होगा?
90 पर्सेंटाइल कितने अंक होते हैं? JEE का पर्सेंटाइल आंकड़ा छात्रों की संख्या पर आश्रित होता है। यदि आपके एग्जाम में 90 पर्सेंटाइल हैं तो आपके अंक 79 से 88 के बिच होंगे।
जेईई मेन 2025 में 90 पर्सेंटाइल कैसा स्कोर है?
यदि JEE Mains एग्जाम 2025 में 90 पर्सेंटाइल आय है तो रैंक 1 लाख से अधिक होगी। इसका मतलब यह है की वह किसी भी टॉप कॉलेज में प्रवेश के लिए योग्य है।
जेईई मेन 2025 में 90 पर्सेंटाइल लाने के लिए क्या करें?
यदि आप जेईई मेन परीक्षा में 90 पर्सेंटाइल अंक लाना चाहते हैं तो हर सेक्शन के 25 प्रश्नों में से 8-9 उत्तर सही होने चाहिए
90 पर्सेंटाइल के लिए PCM में कितने मार्क्स चाहिए?
  • फिजिक्स: 49 से 52 अंक
  • मैथ्स: 20 से 21 अंक
  • कमेस्ट्री: 36 से 38 अंक