नर्सिंग कॉलेजेस की लिस्ट में SOA भुवनेश्वर, एमिटी यूनिवर्सिटी, नोएडा, BGU टॉप प्राइवेट कॉलेज हैं। यहां से पढ़ाई करने पर लाखों का एवरेज पैकेज मिलता है। इच्छुक छात्र यहां से भारत के टॉप प्राइवेट कॉलेजेस में B.Sc नर्सिंग फीस जान सकते हैं।
इंडियन स्टूडेंट्स के लिए फीस: ₹50 हजार प्रति वर्ष
NRI स्टूडेंट्स के लिए फीस: $15000 प्रति वर्ष
हॉस्टल फीस: ₹7200 प्रति वर्ष 3 स्टूडेंट्स के लिए
ट्युशन फीस: 80 हजार रुपये सेमेस्टर
ETS/CAS चार्ज: 40 हजार रुपये
कुल फीस: 6.40 लाख रुपये
शिक्षा O अनुसंधान भारत का बेस्ट मेडिकल कॉलेज है। यहां पर B.Sc नर्सिंग की कुल अकादमिक फीस 6 लाख 80 हजार रुपये है।
एडमिशन फीस: 10 हजार रुपये
कोर्स फीस: ₹44 हजार 500 प्रति वर्ष
हॉस्टल एंड मेस फीस: 54 हजार रुपये वार्षिक
ट्युशन फीस: 85 हजार रुपये वार्षिक
एग्जाम फीस: ₹4500 प्रति सेमेस्टर
एक्स्ट्रा चार्जेस: ₹10 हजार 250 प्रति वर्ष
कोर्स अवधि: 4 वर्ष
फर्स्ट ईयर फीस: 1.18 लाख 875 रुपये
कुल प्रोग्राम फीस: 4.12 लाख 500 रुपये