जो छात्र बी.टेक CSE करना चाहते हैं, उनका पहला विकल्प VIT वेल्लोर होता है। इसकी NIRF रैंक 11 है, जो इसे बेस्ट कॉलेज बनाती है। लेकिन यदि आप वीआईटी वेल्लोर CSE के लिए कितने अंक आवश्यक हैं जानना चाहते हैं तो आगे पढ़ें।
जैसा की यह भारत का टॉप प्राइवेट इंजीनियरिंग कॉलेज है। इसका CSE एवरेज पैकेज लगभग रु 9LPA है, जिससे यह पता लगता है कि VIT वेल्लोर CSE करने वाले छात्रों के लिए बेस्ट कॉलेज है।
यदि अपने वेल्लोर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी इंजीनियरिंग एंट्रेंस एग्जामिनेशन में 90 से 120 अंक प्राप्त किया है तो आप VIT वेल्लोर CSE कोर्स के लिए पात्र माने जायेंगे।
यदि आपकी VITEEE रैंक 10,000 है, तो बता दें कि आप इस रैंक के साथ VIT के टॉप कैंपस वीआईटी वेल्लोर से CSE कोर्स की पढ़ाई कर सकते हैं।
वेल्लोर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग (CSE) करने के लिए उम्मीदवार को VITEEE परीक्षा में लगभग 5 से 12 हजार रैंक प्राप्त करनी होगी।
CSE - 7500BE - 1300
बायोटेक्नोलॉजी - 13500
सिविल इंजीनियरिंग - 14300
अन्य ब्रांच - 1500 से 39500