IIM कोझिकोड BMS फीस

बैचलर ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज़ एक 4 वर्षीय प्रोग्राम है जो आईआईएम कोझिकोड में 8 सेमेस्टर में बांटा गया है। जो उम्मीदवार इस कॉलेज से बीएमएस करने की योजना बना रहे हैं, वे IIM कोझिकोड BMS फीस आदि के बारे में यहां जान सकते हैं।

IIMK BMS एप्टीट्यूड टेस्ट फीस

आईआईएम कोझिकोड के BMS कोर्स में एडमिशन लेने के लिए छात्रों को IIMK BMS एप्टीट्यूड टेस्ट देना होता है, जिसकी फीस 2 से 4 हजार रुपये होती है।

IIM कोझिकोड BMS एडमिशन फीस

यदि छात्र IIMK BMS AT परीक्षा को क्वालीफाई कर लेते हैं, तो उसके बाद उन्हें एडमिशन फीस के रूप में 10,000 रुपये की राशि जमा करनी होती है।

आईआईएम कोझिकोड BMS फीस (वार्षिक)

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट कोझिकोड में बैचलर ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज़ की वार्षिक ट्युशन फीस 7 लाख रुपये है। 

IIM कोझिकोड BMS अन्य फीस

1: कॉशन डिपॉजिट: 25,000 रुपये 
2: एलुमिनी फीस: 10,000 रुपये 
3: वेलफेयर फंड: 2,000 रुपये वार्षिक

IIMK BMS टोटल फीस

यदि आप इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट कोझिकोड से BMS कोर्स करना चाहते हैं, तो आपको इसका कुल खर्च लगभग 28 लाख 57 हजार रुपये आएगा।