12वीं आर्ट्स के बाद एंट्रेंस एग्जाम की लिस्ट

क्या आपने 12वीं कक्षा आर्ट्स से पूरी की है और कॉलेज में एडमिशन के लिए 12वीं आर्ट्स के बाद उपलब्ध एंट्रेंस एग्जाम के बारे में जानना चाहते हैं? तो आप यहां से 12वीं आर्ट्स के बाद एंट्रेंस एग्जाम की लिस्ट, फीस, कोर्सेज आदि देखें।

MRNAT

यह परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद छात्र 100 से अधिक कोर्सेज में एडमिशन प्राप्त कर सकते हैं, साथ ही MRNAT स्कोर के आधार पर छात्रों को 100% स्कॉलरशिप भी मिल सकती है।

NCHMCT JEE

एग्जाम मोड: CBT
लैंग्वेज: इंग्लिश
एग्जाम फीस: 1000 से 450 रुपये 
प्रश्नों की संख्या: 200
कोर्स: B.Sc (HHA)

NIFT

आर्ट्स स्टूडेंट्स NIFT परीक्षा देकर कई कोर्सेज में एडमिशन ले सकते हैं, जैसे B.Des, BFTech, M.Des आदि। इस एग्जाम में QA, CA और GK जैसे क्षेत्रों से सवाल पूछे जाते हैं।

CLAT

कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (CLAT) एग्जाम लॉ कोर्सेज जैसे LLB, BA LLB, LLM आदि में प्रवेश के लिए दिया जाता है। इस एग्जाम में पास होने के लिए न्यूनतम 90 अंक की आवश्यकता होती है।

CUET UG 

एग्जाम मोड: CBT
प्रश्नों के प्रकार: MCQ
कोर्स: 100+