वेल्लोर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी इंजीनियरिंग एंट्रेंस एग्जामिनेशन हजारों छात्रों द्वारा VIT यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेने के लिए दिया जाता है, जिसके कारण इसमें कॉम्पिटिशन बहुत अधिक रहता है। VITEEE में CSE के लिए सेफ स्कोर क्या है, यहां जानें।
जिन छात्रों की रैंक वर्ष 2025 की की परीक्षा वेल्लोर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी इंजीनियरिंग एंट्रेंस एग्जामिनेशन में न्यूनतम 50000 रैंक प्राप्त की है उन्हें CSE में प्रवेश मिल सकता है।
वेल्लोर यूनिवर्सिटी से कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग करने के लिए उम्मीदवार को लगभग 90 से 120 अंक की आवश्यकता होती है।
VIT वेल्लोर: 5 से 12 हजार रैंक
भोपाल कैंपस: 50,000
चेन्नई कैंपस: 20,000
VIT वेल्लोर: 12,000 (CSE विद AI/ML)
यदि आपको वेल्लोर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, वेल्लोर से कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग करना है, तो इसके लिए आपको लगभग 5000 से 12000 रैंक प्राप्त करनी होगी।
यदि आपकी VITEEE रैंक 10,000 है, तो बता दें कि आप इस रैंक के साथ VIT के टॉप कैंपस वीआईटी वेल्लोर के CSE कोर्स में एडमिशन ले सकते हैं।