10वीं के बाद करियर विकल्प

10th करने के बाद कई करियर विकल्प हैं। यदि आपने भी अभी 10वीं की है और अपनी स्किल के अनुसार कोर्स का चयन करना चाहते हैं, तो 10वीं के बाद करियर विकल्प की लिस्ट इस स्टोरी में देखें और उन्हें करने के बाद कितनी सैलरी मिलेगी, यह जानें।

10वीं के बाद कौन से करियर विकल्प हैं?

10वीं की पढ़ाई पूरी करने के बाद छात्र के पास कई विकल्प हैं- जैसे ITI, मेडिकल सर्टिफिकेट कोर्स, पॉलिटेक्निक कोर्सेज आदि, जो उम्मीदवार को एक बेहतरीन करियर प्रदान करते हैं।

10th के बाद ITI कोर्सेज

आईटीआई: इलेक्ट्रीशियन, फिटर, वेल्डर, इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक, प्लम्बर, साधन मैकेनिक, ड्राफ्ट्समैन मैकेनिकल, HPCL, NTPC आदि।

10वीं के बाद कौन से डिप्लोमा कोर्स कर सकते हैं?

10th के बाद डिप्लोमा कोर्स करना चाहते हैं, तो आप इंजीनियरिंग, होटल मैनेजमेंट, मेडिकल लैब टेक्नोलॉजी, फैशन डिजाइनिंग और कंप्यूटर एप्लीकेशन आदि में अपना करियर बना सकते हैं।

सबसे ज्यादा सैलरी किस डिप्लोमा की होती है?

डिजिटल मार्केटिंग
फाइनेंशियल अकाउंटिंग में डिप्लोमा
होटल मैनेजमेंट
इंजीनियरिंग (CE, ME, CSE आदि)

10वीं के बाद टॉप 5 कोर्सेज और सैलरी

एनीमेशन और मल्टीमीडिया: रु 40 से 50K मासिक
इंजीनियरिंग: रु 3 से 4.5 LPA
होटल मैनेजमेंट: रु 30 से 40K मासिक
फैशन डिजाइनिंग: रु 20-25K मासिकबिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन: रु 4 से 5 LPA