Tap to Read ➤

अग्निवीर सैलरी और भत्ता

अग्निवीर योजना योग्य युवाओं को चार साल के लिए भारतीय सशस्त्र बलों में सेवा करने का एक अनूठा अवसर प्रदान करती है। अगर आप अग्निवीर में शामिल होना चाहते हैं तो इसकी सैलरी और भत्ता अगली स्लाइड में देख सकते हैं।
अग्निवीर सैलरी पैकेज (मासिक)
  • प्रथम वर्ष - 30 हज़ार रुपये प्रति माह 
  • द्वितीय वर्ष - 33 हज़ार रुपये प्रति माह 
  • तृतीय वर्ष - 36 हज़ार 500 रुपये प्रति माह 
  • चौथे वर्ष - 40 हज़ार रुपये प्रति माह 
अग्निवीर इन हैंड सैलरी
  • प्रथम वर्ष - 21 हज़ार रुपये प्रति माह
  • द्वितीय वर्ष - 23 हज़ार 100 रुपये प्रति माह
  • तृतीय वर्ष - 25 हज़ार 550 रुपये प्रति माह
  • चौथे वर्ष - 28 हज़ार रुपये प्रति माह
अग्निवीर योजना से जुड़ी जानकारी देखें
यहां क्लिक करें
अग्निवीर कॉर्पस फंड में योगदान
  • प्रथम वर्ष - 9 हज़ार रुपये 
  • द्वितीय वर्ष - 9 हज़ार 900 रुपये 
  • तृतीय वर्ष - 10 हज़ार 950 रुपये 
  • चौथे वर्ष - 12 हज़ार रुपये 
भारत सरकार द्वारा कॉर्पस फंड में योगदान
  • प्रथम वर्ष - 9 हज़ार रुपये 
  • द्वितीय वर्ष - 9 हज़ार 900 रुपये 
  • तृतीय वर्ष - 10 हज़ार 950 रुपये 
  • चौथे वर्ष - 12 हज़ार रुपये 
पे तथा भत्ता के फायदे
अग्निवीरों को ₹30,000 प्रति माह का कस्टमाइज्ड पैकेज दिया जाएगा। साथ ही जोखिम और कठिनाई, पोशाक और यात्रा भत्ते का भुगतान भी किया जाएगा।