Tap to Read ➤

एयर फाॅर्स कैसे जॉइन करें

12वीं की परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद छात्र एयर फाॅर्स जॉइन करने योग्य हो जाते हैं। यदि आप एयर फाॅर्स में अपना करियर बनाने के लिए सोच रहे हैं, तो यहां आपके लिए बताया गया है कि एयर फाॅर्स कैसे जॉइन करें। इच्छुक उमीदवार यहां देखें।
लिखित परीक्षा के लिए आवेदन: विकल्प
  • UPSC द्वारा आयोजित NDA और CDSE की परीक्षा
  • इंडियन एयर फाॅर्स द्वारा आयोजित AFCAT की परीक्षा
  • NCC में C सर्टिफिकेट होल्डर स्पेशल एंट्री
AFCAT सिलेबस
AFSB- एयर फाॅर्स सिलेक्शन बोर्ड टेस्टिंग
लिखित परीक्षा में सफल होने वाले उम्मीदवार देहरादून, वाराणसी, गांधीनगर और मैसूरु में स्थित AFSB में रिपोर्ट करने हेतु कॉल लेटर प्राप्त करेंगे।
जानें कैसे बन सकते हैं आप एक एयर फ़ोर्स अफसर?
यहाँ क्लिक करें
स्टेज 1 टेस्टिंग
स्टेज 1 स्क्रीनिंग टेस्ट होता है, जिसमें उम्मीदवार को ऑफिसर इंटेलिजेंस रेटिंग टेस्ट, पिक्चर परसेप्शन और डिस्कशन टेस्ट क्वालीफाई करना होता है।
जॉइनिंग डिटेल्स
स्टेज 2 टेस्टिंग
स्टेज 1 क्वालीफाई करने वाले उम्मीदवार, स्टेज 2 में साइकोलॉजिकल टेस्ट, ग्रुप टेस्ट, CPSS टेस्ट अथवा इंटरव्यू जैसे टेस्ट में भाग लेने के लिए योग्य माने जाएंगे।
बेस्ट बुक्स
मेडिकल एग्जामिनेशन
सलेक्शन बोर्ड द्वारा चुने गए उम्मीदवार मेडिकल एग्जामिनेशन के लिए AFCME, नई दिल्ली या इंस्टीट्यूट ऑफ एविएशन मेडिसिन, बैंगलोर भेजे जाएंगे।
सैंपल पेपर्स
आल इंडिया मेरिट लिस्ट
एयर फाॅर्स की जोइनिंग के लिए सारे परीक्षा और टेस्ट क्वालीफाई करने वाले सिलेक्टेड उम्मीदवारों के नाम आल इंडिया मेरिट लिस्ट द्वारा जारी किया जाएगा।