Tap to Read ➤

इंडिया में एयर हॉस्टेस की सैलरी

यदि आप ग्लैमर, यात्रा और कस्टमर सर्विस से जुड़े क्षेत्र में करियर बनाना चाहते हैं, तो एयर हॉस्टेस एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है। इस जॉब से नए देश और शहरों को देखने का अवसर मिलता है। इंडिया में एयर हॉस्टेस की सैलरी अनुभव यहां देखें।
भारत में फ्रेशर लेवल पर एयर हॉस्टेस की सैलरी कितनी है?
एयर हॉस्टेस कोर्स की कुल फीस लगभग 2 से 2.5 लाख रुपये होती है। इस कोर्स को करने के बाद एयर हॉस्टेस की शुरुआती सैलरी 45 से 50 हजार रुपये मासिक होती है।
एक्सपीरियंस एयर हॉस्टेस की सैलरी कितनी होती है?
यदि कोई एयर हॉस्टेस 2 से 3 वर्ष अनुभवी है और वह किसी लोकप्रिय एयरलाइन के लिए काम करती है, तो उसकी वार्षिक सैलरी 6 से 7 LPA तक भी हो सकती है।
भारत में 5 से 7 वर्षीय अनुभवी एयर हॉस्टेस की सैलरी
एयर हॉस्टेस एक कम खर्च वाला कोर्स है। यदि उम्मीदवार यह कोर्स करने के बाद 5 से 7 वर्ष का अनुभव प्राप्त कर ले तो वे प्रतिमाह लगभग 60 से 70 हजार रुपये भी कमा सकते हैं।
भारत में एयरलाइन के अनुसार एयर हॉस्टेस की सैलरी
  • एयर इंडिया: 3 से 55 हजार रुपये मासिक
  • इंडिगो: 30 से 50 हजार रुपये मासिक
  • स्पाइसजेट: 28 से 45 हजार रुपये मासिक

भारत में एयर हॉस्टेस की सैलरी
  • जेट एयरवेज: 35 से 60 हजार रुपये मासिक
  • विस्तार: 30 से 52 हजार रुपये प्रति माह