Tap to Read ➤

भारत में BBA कोर्स फीस 2024

भारत में BBA यानि बैचलर ऑफ़ बिज़नेस एडमिनिस्ट्रेशन कोर्स 3 साल का ग्रेजुएशन कोर्स है, जिसे 6 सेमेस्टरों में विभाजित किया जाता है। BBA कोर्स की फीस इंस्टिट्यूट तथा कॉलेज पर निर्भर करती है। BBA कोर्स फीस 2024 की जानकारी आप आगे देख सकते हैं।
फुल टाइम BBA कोर्स फीस
जो छात्र फुल टाइम BBA कोर्स करना चाहते हैं उनके लिए BBA की एवरेज फीस 60 हज़ार रुपये से 8 लाख रुपये तक हो सकती है।
टॉप BBA कॉलेजेस
ऑनलाइन BBA कोर्स फीस
जो इच्छुक छात्र ऑनलाइन बैचलर ऑफ़ बिज़नेस एडमिनिस्ट्रेशन (BBA) कोर्स करना चाहते हैं उनके लिए कुल फीस 1 लाख से 2 लाख रुपये के मध्य होती है।
BBA कोर्स फीस सिलेबस तथा जॉब्स आदि यहां देखें।
डिटेल्स देखें
डिस्टेंस BBA कोर्स फीस
जो छात्र रेगुलर कॉलेज न जाकर डिस्टेंस से BBA करना चाहते हैं, उनके लिए BBA कोर्स फीस 15 हज़ार से 25 हज़ार रुपये प्रति वर्ष हो सकती है।
जॉब्स ऑप्शन
एवरेज BBA कोर्स फीस
अगर बात बैचलर ऑफ़ बिज़नेस एडमिनिस्ट्रेशन की एवरेज फीस की करें तो इसकी एवरेज फीस 1 लाख रुपये से 3 लाख रुपये प्रति वर्ष है।
सिलेबस देखें
भारत में BBA कोर्स के लिए योग्यता
अभ्यर्थियों का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2 परीक्षा उत्तीर्ण होना आवश्यक है, साथ ही 12वीं में उनके मार्क्स 50% होने चाहिए।
सैलरी डिटेल्स