Tap to Read ➤

BCA कोर्स फीस

BCA (बैचलर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशंस) कोर्स की फीस संस्थान, स्थान और संस्थान के आधार पर भिन्न होता है। यदि आप BCA की पढ़ाई करने की इच्छा रखते हैं, तो यहां आप BCA कोर्स फीस सरकारी, प्राइवेट कॉलेज के लिए देख सकते हैं और आगे की योजना बना सकते हैं।
BCA कोर्स अवलोकन
  • कोर्स की अवधि- 3 वर्ष (6 सेमेस्टर)
  • एवरेज सैलरी- लगभग रुपये 2.5 लाख से 6 लाख तक 
  • टॉप रिक्रूटर्स- TCS, विप्रो, इनफ़ोसिस, टेक महिंद्रा, HCL टेक्नोलॉजीज़, आदि
BCA कोर्स डिटेल
BCA कोर्स एलिजिबिलिटी
उम्मीदवारों को मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2 (इंटरमीडिएट) या समकक्ष परीक्षा में कम से कम 50% से 60% अंक के साथ उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।
BCA करने के इच्छुक उम्मीदवार पॉपुलर कॉलेज एवं अन्य जानकारी के लिए निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
यहां क्लिक करें
गवर्नमेंट कॉलेज में BCA कोर्स फीस
सरकारी कॉलेजों में BCA कोर्स करने वाले छात्रों को सालाना फीस आमतौर पर लगभग रुपये 15000 से रुपये 50000 के बीच कॉलेज में जमा करना पड़ता है।
BCA कोर्स सिलेबस
प्राइवेट कॉलेज में BCA कोर्स फीस
प्राइवेट कॉलेज से BCA का कोर्स करने वाले छात्रों को लगभग रुपये 50000 से रुपये 2 लाख प्रति वर्ष शुल्क कॉलेज में जमा करना पड़ता है।
BCA कोर्स जॉब्स
डिस्टेंस से BCA कोर्स की फीस
जो उम्मीदवार डिस्टेंस से BCA का कोर्स करते हैं, उन्हें कॉलेज को लगभग रुपये 6700 प्रति सेमेस्टर शुल्क का भुगतना करना पड़ता है।