Tap to Read ➤

B.Pharma करने के फायदे

12वीं की पढ़ाई पूरी करने के बाद विद्यार्थियों के लिए B.Pharma करना एक बढ़िया विकल्प है। यहां बैचलर ऑफ़ फार्मेसी B.Pharma करने के फायदे बताये गए हैं। इच्छुक उम्मीदवार B.Pharma करने के फायदे जानने के लिए आगे पढ़ें।
B.फार्मा करने के फायदे
  • कोर्स लेवल- अंडरग्रेजुएट प्रोग्राम 
  • फीस- रु 40000/- से 300000/- प्रति वर्ष (लगभग)
  • कोर्स की अवधि- 4 वर्ष अनिवार्य
B.फार्मा कोर्सेस
मेडिकल करने के इच्छुक उम्मीदवार पॉपुलर कॉलेज, कोर्स एवं अन्य जानकारी के लिए निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
यहां क्लिक करें
B.Pharma करने के बाद करियर विकल्प
  • फार्मा कंसलटेंट 
  • रिसर्चर
  • फ़ूड इंस्पेक्टर 
  • ड्रग इंस्पेक्टर 
  • फार्मासिस्ट 
  • एनालिस्ट 
  • गवर्नमेंट/डिफेन्स सेक्टर
B.Pharma करने के बाद एवरेज सैलरी
  • ड्रग इंस्पेक्टर- रु 500000/- से 1000000/- PA 
  • फ़ूड इंस्पेक्टर रु 600000/- से 1200000/- PA  
  • फार्मासिस्ट- रु 250000/- से 550000/- PA  
  • रिसर्चर- रु 370000/- से 800000/- PA
B.फार्मा जॉब्स
B.Pharma करने के बाद टॉप रिक्रूटर्स
  • GSK
  • मैनकाइंड 
  • रैनबैक्सी 
  • सन फार्मा 
  • लूपिन लिमिटेड 
  • अपोलो हॉस्पिटल्स एंटरप्राइज़ लिमिटेड
  • टोरेंट फार्मास्यूटिकल्स Ltd.
B.Pharma के टॉप कॉलेजेस
  • जामिया हमदर्द, दिल्ली 
  • बिरला इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी एंड साइंसेस, राजस्थान 
  • JSS कॉलेज ऑफ़ फार्मेसी, तमिलनाडु
  • इंस्टिट्यूट ऑफ़ केमिकल टेक्नोलॉजी, महाराष्ट्र  
  • पंजाब यूनिवर्सिटी, चंडीगढ़
B.Pharma टॉप कॉलेजेस
B.Pharma करने के बाद जॉब स्कोप
बढ़ती आबादी और बीमारियों के इलाज के लिए फार्मेसी प्रोफेशनल्स की मांग अत्यधिक बढ़ रही है, बैचलर इन फार्मेसी छात्रों को एक सुनिश्चित करियर प्रदान करता है।