Tap to Read ➤

ITI कोर्स करने के फायदे

10वीं तथा 12वीं कक्षा पास करने के बाद आईटीआई कोर्स करना एक अच्छा विकल्प है। आईटीआई दो साल एक डिप्लोमा कोर्स है। आईटीआई के अंतर्गत अनेक कोर्स आते हैं। आइये यहां आईटीआई कोर्स करने के फायदे के बारे में जानते हैं।
ITI कोर्स करने के फायदे: कम समय अवधि वाला कोर्स
ITI कोर्स करने का फायदा यह है कि यह एक कम समय अवधि वाला कोर्स है। आईटीआई दो साल एक डिप्लोमा कोर्स है।
ITI कोर्स करने के फायदे: न्यूनतम योग्यता
आईटीआई कोर्स करने का फायदा यह है कि इस कोर्स को करने के लिए आपको किसी डिग्री की जरूरत नहीं पढ़ती। इस कोर्स के लिए आपका 10वीं, 12वी पास होना आवश्यक है।
10वीं के बाद ITI
आईटीआई कोर्स की जानकारी जैसे, एडमिशन, एंट्रेंस एग्जाम एवं जानने के लिए नीचे उपलब्ध लिंक पर क्लिक करें।
यहां क्लिक करें
ITI कोर्स करने के फायदे: अनेक विकल्प
यदि आप आईटीआई कोर्स में एडमिशन लेना चाहते हैं तो इसमें आपको अनेक कोर्सेज की लिस्ट मिलती है। आप अपने पसंद के अनुसार कोर्स चुन सकते हैं।
ITI कोर्सेज लिस्ट
  • इलेक्ट्रोप्लेटर
  • मैकेनिक मोटर व्हीकल
  • इंस्टूमेंट मैकेनिक
  • मैकेनिक रेडियो एंड टीवी
  • टूल एंड डाई मेकर
  • एडवांस्ड टूल एंड डाई मेकर
ITI कोर्स लिस्ट
ITI कोर्स करने के फायदे: कोर्स के बाद नौकरी
  • इंडियन आर्मी
  • आयल एंड नेचुरल गैस कॉर्पोरेशन लिमिटेड
  • इंडियन रेलवे
  • स्टेट इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड
  • ऑर्डिनेंस फैक्ट्रीज
ITI कोर्स करने के फायदे: हायर स्टडीज का स्कोप
अगर आप आईटीआई के बाद आगे पढ़ना चाहते हैं तो आप बीई/बीटेक, पॉलिटेक्निक डिप्लोमा तथा सीटीआई/सीआईटीएस कोर्स कर सकते हैं।
ITI कोर्स करने के फायदे: अच्छी सैलरी
आईटीआई कोर्स करने के बाद प्रति माह सैलरी 8,000 से 15,000 रुपये प्रतिमाह तक होती है।