Tap to Read ➤

पैरामेडिकल कोर्सेस के फायदे

10+2 में बायोलॉजी से पढ़ाई करने वाले विद्यार्थी अगर पैरामेडिकल कोर्स के साथ अपना करियर बनना चाहते हैं, तो यहां उनके लिए पैरामेडिकल कोर्सेस के फायदे के बारे में जानकारी दी गई है। पैरामेडिकल कोर्सेस के फायदे, करियर ऑप्शन डिटेल्स यहां देखें।
पैरामेडिकल कोर्सेस के फायदे - टॉप कोर्सेस
  • जनरल नर्सिंग अलोंग विथ मिडवाइफरी (GNM)
  • ऑक्सिलरी नर्स मिडवाइफरी (ANM)
  • B.Sc. नर्सिंग
कोर्स लिस्ट देखें
पैरामेडिकल करने के इच्छुक उम्मीदवार यहां से एंट्रेंस एग्जाम की लिस्ट एवं अन्य जानकारी देख सकते हैं।
यहां से देखें
पैरामेडिकल कोर्सेस के फायदे- करियर ऑप्शन
  • स्टाफ रजिस्टर्ड नर्से
  • वैलनेस पुलिसमेन
  • सुपरवाइज़र
  • अनेस्थेटिस्ट्स
  • नर्स प्रोफेशनल्स
  • नूट्रिशनिस्ट, आदि। 
हाई सैलरी जॉब्स
पैरामेडिकल कोर्सेस के फायदे- कोर्स डिटेल्स
  • एलिजिबिल्टी - 10 + 2 (PCBE) न्यूनतम 55% से पास 
  • कोर्स दौरान - रुपये 20000 से 200000 लाख प्रति वर्ष (लगभग)
  • एवरेज सैलरी - रुपये 1 से 6 लाख प्रति वर्ष (लगभग)
पैरामेडिकल कोर्सेस के फायदे- टॉप कॉलेजेस
  • AIIMS
  • क्रिस्चिन मेडिकल कॉलेज 
  • मणिपाल यूनिवर्सिटी 
  • GGSIPU
  • लेडी राइडिंग हेल्थ स्कूल बारा हिंदु राओ
एग्जाम पैटर्न देखें
पैरामेडिकल कोर्सेस के फायदे- पैरामेडिकल के अन्य कोर्सेस
  • मेडिकल लैब तकनीशियन कोर्स 
  • रेडिएशन टेक्नोलॉजी कोर्स 
  • ऑप्टिमेट्री कोर्स 
  • फिजियोथेरेपी कोर्स 
  • डेंटल हाइजीनिक कोर्स