NIT के अलावा जेईई मेन स्कोर वाले बेस्ट इंजीनियरिंग कॉलेजेस

यदि आप जेईई मेन के बाद NIT के बजाय GFTI या किसी प्राइवेट कॉलेज से इंजीनियरिंग करना चाहते हैं, तो आपके लिए VIT वेल्लोर और जादवपुर यूनिवर्सिटी बेस्ट कॉलेज हैं। NIT के अलावा जेईई मेन के बेस्ट इंजीनियरिंग कॉलेजेस की लिस्ट यहां देखें।

VIT वेल्लोर

वेल्लोर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी 11 NIRF रैंक के साथ भारत का नंबर 1 प्राइवेट इंजीनियरिंग कॉलेज है। जेईई मेन उत्तीर्ण करने के बाद यह एक बेहतरीन विकल्प साबित हो सकता है। 

जादवपुर यूनिवर्सिटी 

JU एक सरकारी संस्थान है, इसकी NIRF रैंकिंग 12 है, जादवपुर यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेने के लिए छात्र को JEE मेन में 50 से 95 पर्सेंटाइल स्कोर करने की आवश्यकता होती है।

अमृता विश्वा विद्यापीठम 

यह कॉलेज मेडिकल, मैनेजमेंट और इंजीनियरिंग जैसे कई कोर्सेज के लिए जाना जाता है। इसकी NIRF रैंक 23 है। यहां पर बी.टेक की फीस 1,25,000 - 3,25,000 वार्षिक है।

थापर यूनिवर्सिटी 

1: NIRF रैंक: 20 
2: फीस: 4,40,000 वार्षिक 
3: एंट्रेंस एग्जाम: JEE MAIN

BITS, पिलानी 

1: NIRF रैंक: 20 
2: फीस: 4,84,000-19,94,000 
3: वार्षिक एंट्रेंस एग्जाम: BITSAT 

IIIT हैदराबाद 

यह भारत का टॉप IIIT है। इसकी NIRF रैंक 47 है। साथ ही, यहां से इंजीनियरिंग पूरी करने वाले छात्रों को 30 लाख रुपये प्रति वर्ष का एवरेज पैकेज मिलता है।

BIT रांची

1: NIRF रैंक: 48
2: फीस: रु 1.16 से 1.28 LPA
3: एवरेज पैकेज: रु 10.57 LPA
4: NIRF स्कोर: 54.18