Tap to Read ➤

केरल में बेस्ट वेटरनरी कॉलेज

पशु चिकित्सा अध्ययन को वेटरनरी साइंस कहते हैं। यदि आप पशु चिकित्सा कोर्स करने के इच्छुक हैं और इसके लिए केरल में बेहतर वेटरनरी कॉलेज की जानकारी की तलाश में तो यहां दी गई जानकारी देख सकते हैं।
केरल वेटरनरी एंड एनिमल साइंस यूनिवर्सिटी
यह यूनिवर्सिटी गवर्नमेंट यूनिवर्सिटी है, इसमें उच्च स्तर के UG, PG और डाक्टरल कोर्स कराए जाते हैं। साथ ही पशु चिकित्सा के क्षेत्र में अनुसंधान का भी अवसर प्रदान कराता है।
केरल में वेटरनरी कोर्सेस, कॉलेज, कॉलेज फीस तथा अन्य सभी जानकारी जानने के लिए


निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
यहां क्लिक करें
कॉलेज ऑफ़ वेटरनरी एंड एनिमल साइंस मन्नूथी
इसे KVASU से मान्यता प्राप्त है, यह केरल के प्रमुख प्रतिष्ठित पशु चिकित्सा महाविद्यालय में से एक है जो वेटरनरी साइंस में UG, PG और डॉक्टोरल कोर्स कराती है।  
KVASU फीस देखें
कॉलेज ऑफ़ वेटरनरी एंड एनिमल साइंसेज पूकोडे
केरला में यह कॉलेज टॉप वेटरनरी कॉलेजों में से एक है, क्योंकि इसमें फैकल्टी काफी बेहतर और अनुभवी है। आप पशु प्रजनन और पशुधन में पशुचिकित्सक विशेषज्ञता हासिल कर सकते हैं।
कोर्स फीस देखें
KVASU, Pookode
इंडियन कौंसिल ऑफ़ एग्रीकल्चरल एंड रिसर्च द्वारा मान्यता प्राप्त यह कॉलेज वायनाड में स्थित हैं। यह संस्थान डिस्टेंस कोर्स कराती है जैसे BVSc, PG डिप्लोमा और MVSc इत्यादि।
केरल के वेटरनरी कॉलेज के लिए फीस
पुरे भारत में केरल के पास टॉप गवर्नमेंट वेटरनरी कॉलेज की सूचि है, विद्यार्थियों को 5.5 वर्ष का औसतन 1.44 लाख फीस वेटरनरी कोर्स करने के लिए जमा करना होता है
नीट कटऑफ