Tap to Read ➤

बिहार ITI काउंसलिंग 2024 डेट्स

बिहार ITI की परीक्षा 9 जून 2024 को समाप्त हो चुकी है, जिसकी काउंसलिंग डेट और प्रक्रिया से सम्बंधित जानकारी यहां उपलब्ध की गई है। यदि आप बिहार ITI 2024 में एडमिशन लेना चाहते हैं तो बिहार ITI काउंसलिंग 2024 डेट एवं अन्य विवरण यहां देखें।
बिहार ITI काउंसलिंग 2024 रजिस्ट्रेशन डेट
ITI बिहार के काउंसलिंग 2024 में भाग लेने के लिए उम्मीदवार जुलाई के शुरुआत या मध्य से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए आवेदन देने में सक्षम होंगे।
एलिजिबिलिटी देखें
बिहार ITI काउंसलिंग 2024: सीट अलॉटमेंट
बिहार ITI काउंसलिंग के समाप्त होने के बाद उम्मीदवारों को ITI के एडमिशन के लिए सीट अलॉट की जाएगी, जो जुलाई 2024 में शुरू हो सकती है।
ITI करने के इच्छुक उम्मीदवार डेट, प्रोसेस एवं अन्य जानकारी के लिए निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
यहां क्लिक करें
बिहार ITI काउंसलिंग 2024: कॉलेज रिपोर्टिंग डेट
ITI में ट्रेनिंग और पढ़ाई के लिए उम्मीदवार को अलॉटेड कॉलेज में उपस्थित होना होगा जिसकी डेट की घोसना जुलाई के अंत में होने संभावना है।
पार्टिसिपेटिंग कॉलेजेस
बिहार ITI काउंसलिंग 2024: रजिस्ट्रेशन प्रोसेस
  • ऑफिसियल वेबसाइट bceceboard.bihar.gov.in/ पर जाना होगा
  • ऑनलाइन ITI काउंसलिंग 2024 लिंक पर क्लिक करें
  • डिटेल्स भरें और डाक्यूमेंट्स उपलोड करके सबमिट कर रजिस्ट्रेशन पूरा करें
काउंसलिंग प्रोसेस
बिहार ITI काउंसलिंग 2024 डेट: अपडेट
ITI में एडमिशन के लिए उम्मीदवार बिहार ITI काउंसलिंग 2024 की लेटेस्ट अपडेट ऑफिसियल वेबसाइट https://bceceboard.bihar.gov.in/ पर देख सकते हैं।