बिट्स पिलानी MBA एवरेज सैलरी पैकेज
बिट्स पिलानी प्लेसमेंट 2023 वर्तमान में चल रहा है। विश्वविद्यालय ने केवल अप्रैल 2023 तक का एमबीए प्लेसमेंट डेटा जारी किया है। एमबीए छात्रों के लिए बिट्स पिलानी प्लेसमेंट बहुत भाग्यशाली रहा है, अब तक 95% छात्रों को प्लेसमेंट मिल चुका है।