Tap to Read ➤

जेईई मेन 2024 रिजल्ट में 23 लड़कों ने मारी बाजी, एक भी लड़की नहीं

NTA द्वारा जनवरी सत्र का जेईई मेन रिजल्ट 2024 जारी कर दिया गया है। जारी नतीजों के अनुसार कुल 23 छात्रों ने 100 परसेंटाइल स्कोर हासिल करके जेईई मेन रिजल्ट 2024 टॉपर्स लिस्ट में अपनी जगह बनाई है। इस वर्ष सभी टॉपर्स लड़के ही रहे-
जेईई मेन 2024 टॉपर्स लिस्ट में एक भी लड़की नहीं
जेईई मेन जनवरी रिजल्ट 2024 टॉपर्स लिस्ट में 100 परसेंटाइल स्कोर करने वालों में 23 लड़के ही हैं एक भी महिला उम्मीदवार नहीं।
जेईई मेन रिजल्ट 2024 महिला टॉपर
राज्य के टॉपर्स में, गुजरात के केवल द्विजा धर्मेशकुमार पटेल ने 99.99 एनटीए स्कोर के साथ महिला टॉपर्स लिस्ट में अपनी जगह बनाई है।
तेलंगाना के रहे सबसे अधिक जेईई मेन टॉपर्स 2024
जेईई मेन टॉपर्स 2024 लिस्ट में सबसे अधिक स्कोर करने वाले उम्मीदवार तेलंगाना से हैं। कुल 7 उम्मीदवारों ने 100 परसेंटाइल स्कोर किया है।
इन राज्यों से रहे 3 जेईई मेन टॉपर
महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश और राजस्थान प्रत्येक से 3-3 छात्रों ने 100 परसेंटाइल स्कोर हासिल करके टॉपर्स लिस्ट में अपनी जगह बनाई है।
दिल्ली और हरियाणा से रहे 2 टॉपर
जेईई मेन रिजल्ट 2024 में 100 परसेंटाइल स्कोर करके दिल्ली और हरियाणा प्रत्येक से 2-2 छात्रों ने 100 परसेंटाइल स्कोर हासिल किया है।
इन राज्यों से रहे एक-एक टॉपर
तमिलनाडु, गुजरात और कर्नाटक प्रत्येक से 1-1 छात्रों ने 100 परसेंटाइल स्कोर हासिल करके टॉपर्स लिस्ट में अपनी जगह बनाई है।