Tap to Read ➤
10वीं के बाद बिना मैथ्स के हॉस्पिटिलिटी मैनेजमेंट एक अच्छा करियर विकप्ल है। इसके लिए आपको कस्टमर्स से बात करना, टीम के साथ काम करना आना चाहिए।
फैशन डिजाइनिंग के लिए आपको मैथ्स विषय की जरूरत नहीं है। फैशन डिजाइनिंग कपड़ो का निर्माण और उन्हें आकर्षक बनाने की कला है।
10वीं के बाद आप एनीमेशन में अपना करियर बना सकते हैं। वक़्त के साथ इस करियर की मांग भी बढ़ रही है। एनीमेशन सिखने के बाद आप यूट्यूब चैनल भी खोल सकते हैं।
अगर आप 10वीं के बाद मैथ के बिना एक अच्छे करियर की तलाश में है तो आप लॉ के क्षेत्र में जा सकते है। इसमें आपको मैथ की जरूरत नहीं होगी।
अगर आप 10वीं के बाद बिना मैथ के कोर्स करना चाहते हैं तो आप डिजिटल मार्केटिंग, बिज़नेस ,मैनेजमेंट तथा मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव जैसे कोर्स कर सकते हैं।