Tap to Read ➤

CAT मार्किंग स्कीम

CAT (कॉमन एडमिशन टेस्ट) भारत में MBA एडमिशन के लिए आयोजित की जाने वाली प्रमुख परीक्षा प्रवेश है। कैट का उद्देश्य मैनेजमेंट संस्थानों में एडमिशन लेने वाले छात्रों का चयन करना है। CAT परीक्षा एग्जाम मार्किंग स्कीम आप यहां देख सकते हैं।
कैट प्रश्न संख्या - सेक्शन वाइज
  • VARC - 24
  • DILR - 20
  • QA - 22
  • कुल प्रश्न - 66


CAT परीक्षा अंकन योजना
CAT एग्जाम में प्रत्येक सही उत्तर के लिए उम्मीदवार को 3 अंक दिए जाते हैं। इस परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग भी की जाती है। यानि गलत उत्तर पर 1 अंक या उससे अधिक कटा जाएगा।

CAT मार्किंग स्कीम
  • प्रत्येक सही उत्तर के लिए 3 अंक
  • प्रत्येक गलत उत्तर पर 1 अंक की नेगेटिव मार्किंग
  • अनुत्तरित प्रश्नों पर कोई अंक नहीं कटेगा

कैट मार्किंग स्कीम: सेक्शनल वेटेज 2025
  • VARC - 37%
  • DILR - 30%
  • QA - 33%
CAT परीक्षा पैटर्न
  • परीक्षा कुल 120 मिनट की होती है
  • प्रत्येक सेक्शन के लिए 40 मिनट निर्धारित होते हैं
  • समय सीमा समाप्त होने पर सेक्शन स्वत: लॉक हो जाएगा