यदि आप क्राइस्ट यूनिवर्सिटी में एमबीए में एडमिशन लेना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको इसकी फीस पता होना बहुत जरूरी है। इस कॉलेज का शुल्क सभी कैटेगरी के लिए अलग है। क्राइस्ट यूनिवर्सिटी MBA फीस स्ट्रक्चर यहां देखें।
क्राइस्ट यूनिवर्सिटी में मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन कोर्स में रजिस्ट्रेशन करने का चार्ज 8,000 रुपये है।
1. पहले वर्ष की फीस: रु 5.20 लाख
2. दूसरे वर्ष फीस: 5.20 लाख रुपये
3. कुल फीस: 10.48 लाख रुपये
भारत में अन्य स्टेस्ट के लिए छात्रों के लिए क्राइस्ट यूनिवर्सिटी से मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन कोर्स करने का कुल खर्च 10.68 लाख रुपये है।
यदि आप अनिवासी भारतीय हैं तो आपका क्राइस्ट यूनिवर्सिटी से MBA करने का कुल खर्च लगभग 12 लाख 8 हजार रुपये होगा।
1. SAARC / अफ्रीका / PIO / OCI / ASEAN: 15 हजार USD
2. अन्य फॉरेन नेशनल्स: 16 हजार USD