OBC उम्मीदवारों को CMAT परीक्षा में लगभग 27 प्रतिशत का आरक्षण दिया जाता है। जो ओबीसी छात्र सीमैट 2025 की तैयारी कर रहे हैं, वे OBC के लिए CMAT पासिंग मार्क्स 2025 और सिलेक्शन क्राइटेरिया पहले ही जान लें।
OBC के लिए CMAT 2025 पासिंग मार्क्स
OBC कैटेगरी के उम्मीदवारों को CMAT एग्जाम क्वालीफाई करने के लिए लगभग 190 से 230 मार्क्स की आवश्यकता होती है।
OBC कैटेगरी के लिए CMAT कटऑफ 2025
टॉप बी-स्कूल्स: 230-250
एवरेज रेंज कॉलेजेस: 210-240
मीडियन रेंज कॉलेजेस: 200-230
OBC के लिए CMAT आरक्षण नीति 2025
सीमैट एग्जाम के जरिये प्रवेश देने वाले कॉलेजेस अन्य छात्रों के साथ OBC उम्मीदवारों को भी 27% का आरक्षण प्रदान करते हैं।
OBC के लिए CMAT एप्लीकेशन फीस
OBC श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए कॉमन मैनेजमेंट एंट्रेंस टेस्ट (CMAT) एप्लीकेशन फीस 2000 हजार रुपये है
टॉप कॉलेजेस के लिए OBC का CMAT पासिंग मार्क्स 2025