Tap to Read ➤

CMC वेल्लोर MBBS फीस

क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज से MBBS करने का कुल खर्च लगभग 80 हजार रुपये वार्षिक है। यह कॉलेज AIIMS जैसे बड़े कॉलेजेस को भी टक्कर देता है। जो उम्मीदवार यहां से MBBS करने की योजना बना रहे हैं, CMC वेल्लोर MBBS फीस स्ट्रक्चर यहां देखें।
CMC वेल्लोर MBBS एडमिशन फीस
यदि आपको क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज के MBBS कोर्स में एडमिशन लेना है, तो NEET क्वालीफाई करना होगा। एडमिशन के समय ली जाने वाली फीस 18 हजार रुपये है।
क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज वेल्लोर MBBS ट्यूशन फीस
क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज वेल्लोर की पहले वर्ष की ट्यूशन फीस 3000 है। यूनिवर्सिटी फी 14 हजार 948 रुपये है जो एडमिशन के समय जमा करनी होगी।
सीएमसी वेल्लोर MBBS अन्य फीस
  • एप्लीकेशन फीस: 1200 रुपये
  • अन्य वार्षिक फीस: 48 हजार 335 रुपये

CMC वेल्लोर MBBS की पहले वर्ष की टोटल फीस
यदि आपको क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज वेल्लोर से MBBS कोर्स करना है, तो पहले वर्ष का कुल खर्च 84,330 रुपये आएगा। यह राशि एडमिशन के समय जमा की जाएगी।
क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज वेल्लोर हॉस्टल फीस
CMC वेल्लोर से MBBS करने की योजना बना रहे हैं और आपको रहने के लिए हॉस्टल चाहिए तो यह सुविधा भी इस कॉलेज में उपलब्ध है, जिसकी फीस 8 हजार रुपये मासिक है।