क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज से MBBS करने का कुल खर्च लगभग 80 हजार रुपये वार्षिक है। यह कॉलेज AIIMS जैसे बड़े कॉलेजेस को भी टक्कर देता है। जो उम्मीदवार यहां से MBBS करने की योजना बना रहे हैं, CMC वेल्लोर MBBS फीस स्ट्रक्चर यहां देखें।
यदि आपको क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज के MBBS कोर्स में एडमिशन लेना है, तो NEET क्वालीफाई करना होगा। एडमिशन के समय ली जाने वाली फीस 18 हजार रुपये है।
क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज वेल्लोर की पहले वर्ष की ट्यूशन फीस 3000 है। यूनिवर्सिटी फी 14 हजार 948 रुपये है जो एडमिशन के समय जमा करनी होगी।
एप्लीकेशन फीस: 1200 रुपये
अन्य वार्षिक फीस: 48 हजार 335 रुपये
यदि आपको क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज वेल्लोर से MBBS कोर्स करना है, तो पहले वर्ष का कुल खर्च 84,330 रुपये आएगा। यह राशि एडमिशन के समय जमा की जाएगी।
CMC वेल्लोर से MBBS करने की योजना बना रहे हैं और आपको रहने के लिए हॉस्टल चाहिए तो यह सुविधा भी इस कॉलेज में उपलब्ध है, जिसकी फीस 8 हजार रुपये मासिक है।