Tap to Read ➤

पायलट बनने में कितना खर्च आता है?

बहुत से छात्रों का बड़े होकर पायलट बनने का सपना होता है, क्योंकि यह ऐसा छेत्र है जिसमे न केवल आप सैलरी अच्छी पाते हैं, बल्कि कई अन्य अच्छी सुविधाएं भी मिलती हैं। पायलट बनने में कितना खर्च आता है? इसकी पूरी जानकारी यहां दी गई है।
प्राइवेट पायलट बनने में कितना खर्च आता है?
  • कुल कॉस्ट: 20-30 लाख रुपये
  • सैलरी: 1.5-2 लाख रुपये मासिक
  • लाइसेंस शुल्क: 10-30 हजार रुपये


कमर्शियल पाइलट की कॉस्ट
  • सैलरी: 1.5-3 लाख रुपये मासिक
  • कुल खर्च: 30-50 लाख रुपये
  • लाइसेंस शुल्क: 20-50 हजार रुपये


फाइटर पायलट बनने में खर्च
  • खर्च: वायु सेना में भर्ती होने पर खर्च सरकार द्वारा दिया जाता है।
  • सैलरी: 50 हजार से 1.50 लाख रुपये मासिक


हेलीकाप्टर पायलट का कॉस्ट
  • सैलरी: 50 हजर से 1 लाख रुपये मासिक
  • कुल खर्च: 10-20 लाख रुपये
  • लाइसेंस शुल्क: 15-30 हजार रुपये


पायलट बनने में पूरा खर्च
  • कोर्स कुल फीस: 5-20 लाख रुपये
  • कोर्स: SPL, B.SC एविएशन, एविएशन मैनेजमेंट
  • फ्लाइट ट्रेनिंग फीस: 2-20 लाख रुपये