Tap to Read ➤

CTET एग्जाम डेट 2025

CTET पास करने के बाद, शिक्षक बनने की प्रक्रिया शुरू होती है। यह CTET सर्टिफिकेट सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में नौकरी पाने के लिए आवश्यक होता है। यदि आप सीटेट देने की योजना बना रहे हैं, तो CTET एग्जाम डेट 2025 इस स्टोरी में जानें।
CTET 2025 एग्जाम डेट

सेंट्रल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (CTET) 2025 की परीक्षा जून/जुलाई 2025 में आयोजित की जा सकती है।

CTET 2025 एग्जाम पैटर्न
  • एग्जाम मोड: ऑफलाइन
  • परीक्षा का समय (शिफ्ट 2): 2 PM-4:30 PM
  • परीक्षा का समय (शिफ्ट 1): 9.30 AM-12 PM
  • कुल अंक: 150
  • कुल प्रश्न: 150 (MCQ)


CTET रजिस्ट्रेशन फीस 2025
  • जनरल/OBC: रु 1000 एक पेप्पर (रु 1200 2 पेपर)
  • SC/ST: रु 500 एक पेप्पर (रु 600 2 पेपर)

CTET एग्जाम डेट:2024
वर्ष 2024 में यानि पिछले वर्ष की सेंट्रल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (CTET) परीक्षा 14 दिसंबर को आयोजित की गई थी।
CTET पास करने के बाद नौकरी के विकल्प
CTET उत्तीर्ण करने के बाद, आप सरकारी व प्राइवेट स्कूल के अलावा ऑनलाइन ट्यूटर या कोचिंग सेंटर में भी नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं।