OBC के लिए CTET पासिंग मार्क्स 2024
CTET परीक्षा में 5 लाख से ज्यादा छात्र हिस्सा लेते हैं। CTET परीक्षा पास करने के लिए OBC छात्रों को 150 में से 55% अंक लाने की आवश्यकता होती है। यदि CTET कटऑफ डिटेल में जानना चाहते हैं, तो OBC के लिए CTET पासिंग मार्क्स 2024 यहां देखें।