Tap to Read ➤

CUET UG एग्जाम एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया 2025

सीयूईटी परीक्षा भारतीय छात्रों के साथ-साथ NRI छात्र भी दे सकते हैं। यदि आप भी इस परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं, तो नामांकन करने से पहले UG के लिए CUET एग्जाम एलिजिबिलिटी 2025 जान लें। पात्रता मानदंड जानने के लिए यह स्टोरी पढ़ें।
CUET UG आयु सीमा 2025
CUET परीक्षा देने के लिए कोई आयु सीमा निर्धारित नहीं की गई है। लेकिन जिस कॉलेज में उम्मीदवार दाखिला लेना चाहते हैं, उस संस्थान की पात्रता को पूरा करना अनिवार्य होता है।
CUET UG एजुकेशन क्वालिफिकेशन 2025
सीयूईटी UG में नामांकन करने के लिए छात्र की 12वीं कक्षा किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से पूरी होनी चाहिए और 12th के वे छात्र जिन्हें अभी बोर्ड परीक्षा देनी है, वे भी आवेदन कर सकते हैं।
CUET 2025 देने के लिए इलेजिबल एग्जाम की लिस्ट
  • 12वीं बोर्ड
  • 2 वर्षीय प्री यूनिवर्सिटी
  • फाइनल एग्जामिनेशन ऑफ टू ईयर कोर्सेज

सीयूईटी एग्जाम देने के लिए योग्य परीक्षाओं की लिस्ट
  • सीनियर सेकेंडरी स्कूल एग्जामिनेशन
  • GCE एग्जामिनेशन
  • AIU
  • 2 वर्षीय AICTE डिप्लोमा आदि


CUET यूजी रजिस्ट्रेशन फीस 2025
  • जनरल: रु 1000
  • OBC: रु 900
  • SC/ST: रु 800
  • NRI: रु 4500