Tap to Read ➤

प्राइवेट कॉलेज में D El Ed कोर्स की फीस

D El Ed का पूरा नाम डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन है। डीएलएड कोर्स प्राथमिक स्तर के शिक्षण के लिए शिक्षकों को प्रशिक्षित करने के लिए 2 साल का फुल-टाइम डिप्लोमा कोर्स है। प्राइवेट कॉलेज में D El Ed कोर्स की फीस आप यहां से देख सकते हैं।
प्राइवेट कॉलेज में D El Ed कोर्स की फीस
जो छात्र प्राइवेट कॉलेज के D El Ed कोर्स में एडमिशन लेना चाहते हैं उन्हें बता दें कि D El Ed कोर्स फीस 40 हज़ार से 90 हज़ार रुपये प्रति वर्ष हो सकती है।
जॉब्स देखें
D El Ed कोर्स एलिजिबिलिटी
D El Ed कोर्स में एडमिशन लेने के लिए छात्र को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 50 प्रतिशत अंकों के साथ 10+2 उत्तीर्ण होना चाहिए।
D El Ed कोर्स सिलेबस, जॉब्स सैलरी आदि देखें।
यहां से देखें
D El Ed के लिए टॉप प्राइवेट कॉलेज
  • चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी 
  • एमिटी यूनिवर्सिटी 
  • लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी 
सिलेबस देखें
D El Ed एंट्रेंस एग्जाम
  • RIE CEE
  • PTET 
  • DUET 
  • APEd CET 
एंट्रेंस एग्जाम्स
D El Ed कोर्स के बाद एवरेज सैलरी
D El Ed कोर्स करने के बाद उम्मीदवारों के लिए एवरेज सैलरी पैकेज 2 लाख से 6 लाख रुपये प्रति वर्ष हो सकती है।