Tap to Read ➤

इनकम टैक्स एक्ट, 1961 एक्सेम्प्शंस और डिडक्शन्स

देश के कुल टैक्सपेयर में वेतनभोगी कर्मचारियों की बड़ी हिस्सेदारी है और टैक्स कलेक्शन में उनका योगदान काफी महत्वपूर्ण है। यदि आप इनकम टैक्स एक्ट, 1961 एक्सेम्प्शंस एंड डिडक्शन्स के विषय में जानना चाहते हैं तो अगली स्लाइड देखें।
चिल्ड्रन एजुकेशन अलाउंस
कोई भी कर्मचारी अधिकतम 100 रुपये प्रति माह या 1,200 रुपये प्रति वर्ष छूट का दावा कर सकता है। यह छूट अधिकतम 2 बच्चों के लिए है।
सेक्शन 80D में कटौती
वरिष्ठ नागरिक (60 वर्ष या उससे अधिक) या वरिष्ठ नागरिक माता-पिता द्वारा किए गए चिकित्सा व्यय के संबंध में 50,000 रुपये तक की कटौती।
सेक्शन 80C में कटौती
  • लाइफ इन्सुरन्स प्रीमियम
  • ELSS
  • EPF
  • पेंशन स्कीम
  • गृह ऋण पर मूलधन भुगतान
  • बच्चों के लिए ट्यूशन फीस
  • सुकन्या समृद्धि अकाउंट
  • NSC
हाउस रेंट अलाउंस
किराए के मकान में रहने वाले व्यक्तियों को HRA (हाउस रेंट अलाउंस) का लाभ मिल सकता है। इसे आयकर से पूरी तरह या आंशिक रूप से छूट दी जा सकती है।
एक्ट, 1961 CA स्टूडेंट्स के लिए पढ़ना जरूरी क्यों है?
CA इंटरमीडिएट टैक्सेशन पेपर 100 अंकों का होता है, जिसमें पार्ट-1, इनकम टैक्स कानून 60 अंकों का होता है। इसलिए CA स्टूडेंट्स के लिए इस विषय को पढ़ना जरूरी होता है।