पैरामेडिकल फील्ड से नर्सिंग डिप्लोमा करने में कम समय लगता है। जिन छात्रों के साइंस स्ट्रीम से 12वी में 50% मार्क्स है, वे नर्सिंग डिप्लोमा कोर्स कर सकते हैं। नर्सिंग डिप्लोमा कोर्स की जानकारी आप यहां देख सकते है।
ऑपथलमॉलजिस्ट केयर मैनेजमेंट डिप्लोमा कोर्स
ऑपथलमॉलजिस्ट केयर मैनेजमेंट डिप्लोमा की कोर्स अवधि 2 साल की होती है तथा इसकी सलाना फीस 10,000 से 2 लाख है। यह कोर्स आँखो की देखभाल से सम्बंधित है।
विभिन्न तरह के डिप्लोमा नर्सिंग कोर्स के बारे में जानने के लिए
होम नर्सिंग डिप्लोमा कोर्स में मरीज़ो की देखभाल करनी होती है। यह कोर्स 1 साल का होता है, जिसके लिए फीस 20,000 से 90,000 होती है।
ऑक्जिलरी नर्सिंग मिडवाइफ (ANM) कोर्स
ANM कोर्स में समुदायों को मौलिक स्वास्थ्य देखभाल करनी होती है। यह कोर्स 2 साल का होता है। इसकी फीस 10,000 से 60,000 होती है। इसमें 6 महीने की इंटर्नशिप करनी जरूरी है।