Tap to Read ➤

दिल्ली में PGT टीचर की 400 से भी अधिक वैकेंसी 2025

दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (DSSSB) ने पोस्ट ग्रेजुएट टीचर पीजीटी परीक्षा 2025 की अधिसूचना जारी कर दी है। DSSSB परीक्षा देने वाले इच्छुक उम्मीदवार यहां परीक्षा, एलिजिबिल्टी, डाक्यूमेंट्स, आयु सीमा आदि जानकारी यहां देख सकते हैं।
DSSSB 2025 महत्वपूर्ण तारीखें
  • आवेदन करने की शुरुआती तारीख - 16 जनवरी 2025
  • एप्लीकेशन भरने की अंतिम तारीख - 14 फरवरी 2025


DSSSB एप्लीकेशन फीस 2025
  • जनरल/ ओबीसी - 100 रुपये
  • SC/ST - कोई शुल्क नहीं




DSSSB 2025 एग्जाम डेट
DSSSB एग्जाम के लिए अभी डेट जारी नहीं की गयी है। DSSSB एग्जाम डेट शेड्यूल के अनुसार जारी की जाएगी।
DSSSB 2025 ऐज लिमिट
  • न्यूनतम आयु सीमा - कोई सीमा नहीं
  • अधिकतम आयु सीमा - 30 वर्ष





DSSSB एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया 2025
  • मास्टर्स डिग्री
  • डिग्री/ डिप्लोमा इन एजुकेशन

DSSSB PGT टीचर 2025 वैकेंसी डिटेल
DSSSB PGT के माध्यम से कुल 432 रिक्त पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं।