Tap to Read ➤

BSc ऑनर्स के लिए DU एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया

बैचलर ऑफ़ साइंस ऑनर्स (BSc Hons) 3 से 4 वर्षों का एक अंडर-ग्रेजुएट साइंस डिग्री प्रोग्राम है। अगर आपकी रूचि दिल्ली यूनिवर्सिटी से बीएससी करने की है तो आप यहां BSc ऑनर्स में एडमिशन के लिए DU एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया 2024 देख सकते हैं।
DU BSc एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया
दिल्ली यूनिवर्सिटी से BSc करने के लिए उम्मीदवार का किसी मान्यता प्रपात संस्थान से 12वींं कक्षा साइंस स्ट्रीम से 50% मार्क्स के साथ पास होना चाहिए।
DU एलिजिबिलिटी देखें
12वीं के बाद किए जाने वाले पॉपुलर कोर्स, कॉलेज और फीस देखने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
अभी अप्लाई करें
DU BSc कोर्स में एडमिशन के लिए सब्जेक्ट
अगर उम्मीदवार दिल्ली यूनिवर्सिटी से BSc करना चाहते हैं तो 12वीं साइंस स्ट्रीम में फिजिक्स तथा केमिस्ट्री विषय होने चाहिए।
DU में उपलब्ध B.Sc कोर्सेस
  • B.Sc प्रोग्राम (लाइफ साइंस)
  • B.Sc ऑनर्स
DU B.Sc कोर्स लिस्ट
DU B.Sc ऑनर्स एडमिशन प्रोसेस
  • मेरिट के अनुसार
  • एंट्रेंस एग्जाम
DU B.Sc एडमिशन के लिए एंट्रेंस एक्जाम
  • CUET 
  • CSAS
CUET पासिंग मार्क्स