Tap to Read ➤

प्राइवेट कॉलेज में D Pharma की फीस

डिप्लोमा इन फार्मेसी (D.Pharm) की फीस प्राइवेट कॉलेजों में अलग-अलग हो सकती है। यदि आप D Pharma की पढ़ाई प्राइवेट कॉलेज से करने की इच्छा रखते हैं, तो यहां प्राइवेट कॉलेज में D Pharma की फीस अत्यादि संबंधित जानकरी डिटेल में देख सकते हैं।
D Pharma कोर्स की अवधि

D Pharma कोर्स की अवधि 2 वर्ष होती है। इस दौरान, छात्रों को विभिन्न फार्मास्युटिकल विषयों का अध्ययन कराया जाता है, जिसमें थ्योरी और प्रैक्टिकल दोनों होते हैं।

D Pharma कोर्स डिटेल
प्राइवेट कॉलेज में D Pharma की फीस

प्राइवेट कॉलेजों में D.Pharma की पढ़ाई करने के लिए उम्मीदवार को लगभग सालाना रुपये 50000 से ₹1.5 लाख तक शुल्क का भुगतना करना पड़ता है।

D Pharma करने के इच्छुक उम्मीदवार पॉपुलर कोर्स, कॉलेज सम्बंधित अन्य जानकारी के लिए निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
यहां क्लिक करें
D Pharma के लिए बेस्ट प्राइवेट कॉलेज
  • JSS कॉलेज ऑफ फार्मेसी, ऊटी 
  • JSS कॉलेज ऑफ फार्मेसी, मैसूर
  • मणिपाल कॉलेज ऑफ फार्मास्यूटिकल साइंस, मणिपाल 
  • अमृता विश्व विद्यापीठम, कोयंबटूर
एडमिशन प्रोसेस
D Pharma बेस्ट प्राइवेट कॉलेज
  • SVKM`s नरसी मोंजी इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज, मुंबई
  • SRM इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी, चेन्नई
  • चिटकारा यूनिवर्सिटी, राजपुरा
  • लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी, फगवाड़ा
अन्य कॉलेज देखें
D Pharma एलिजिबिलिटी

D Pharma कोर्स में एडमिशन के लिए 12वीं कक्षा (10+2) पास होना चाहिए और साइंस (फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी) अनिवार्य विषय होना ज़रूरी है।  

सिलेबस देखें