Tap to Read ➤

उत्तर प्रदेश में GNM कोर्स की फीस

यूपी GNM एडमिशन 2024 उत्तर प्रदेश मेडिकल यूनिवर्सिटी द्वारा आयोजित किया जाता है और यह राज्य स्तरीय प्रवेश परीक्षा पर आधारित है। अगर आप UP से GNM कोर्स करना चाहते हैं तो उत्तर प्रदेश में GNM कोर्स की फीस यहां देख सकते हैं।
उत्तर प्रदेश में GNM कोर्स फीस
जो उम्मीदावर उत्तर प्रदेश के गवर्नमेंट कॉलेज से GNM कोर्स करना चाहते हैं उनकी GNM कोर्स फीस 30 हज़ार से 1 लाख से मध्य होगी।
GNM कोर्स डिटेल
उत्तर प्रदेश में GNM कोर्स की फीस
अगर आप उतर प्रदेश के प्राइवेट कॉलेज से GNM कोर्स करने के इच्छुक हैं तो आपके लिए लिए GNM कोर्स फीस 1 लाख से 3 लाख रुपये तक होगी।
GNM कोर्स से संबंधित जानकारी के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
यहां से देखें
AKG इंस्टिट्यूट ऑफ़ नर्सिंग
  • फीस - लगभग 2 लाख रुपये कुल फीस 
  • सीट्स - 40 
  • स्थान - लखनऊ 
  • कोर्स अवधि - 3 साल
सिलेबस देखें
अभिषेक नर्सिंग एंड पैरामेडिकल इंस्टीट्यूट
  • फीस - लगभग 1 से  2 लाख रुपये कुल फीस 
  • सीट्स - 40 
  • स्थान - चंदौली 
  • कोर्स अवधि - 4 साल
जॉब्स ऑप्शन