Tap to Read ➤

12वीं के बाद हाई सैलरी वाले कंप्यूटर कोर्सेज

12वीं के बाद छात्रों के लिए कंप्यूटर साइंस का कोर्स करना एक लाभदायक विकल्प है। यहां आपके लिए 12वीं के बाद हाई सैलरी वाले कंप्यूटर कोर्सेज की जानकारी उपलब्ध कराई गई है। 12वीं के बाद हाई सैलरी वाले कंप्यूटर कोर्सेज के नाम और सैलरी देखें।
12वीं के बाद CSE B Tech
  • कोर्स अवधि- 4 वर्ष
  • हाईएस्ट पैकेज- लगभग रुपये 2.4 करोड़ तक प्रति वर्ष
  • जॉब्स- कंप्यूटर हार्डवेयर इंजीनियर, वेब डेवलपर, सॉफ्टवेयर डेवलपर
  • टॉप रिक्रूटर्स- एक्सेंचर, गूगल, विप्रो, अमेज़न, माइक्रोसॉफ्ट
12वीं के बाद टॉप कोर्सेस
12वीं के बाद हाई सैलरी कंप्यूटर कोर्स: BCA
  • कोर्स अवधि- 3 वर्ष
  • हाईएस्ट पैकेज- लगभग रुपये 30 लाख तक प्रति वर्ष
  • जॉब्स- सॉफ्टवेयर आर्किटेक्ट, अकाउंटेंट मैनेजर, टेक्निकल सपोर्ट मैनेजर
  • टॉप रिक्रूटर्स- कैप जैमिनी, इनफ़ोसिस, TCS, HCL Tech
12वीं के बाद किए जाने वाले पॉपुलर कोर्सेस, कॉलेज, जॉब्स एवं जानकारी के लिए निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
यहां क्लिक करें
12वीं के बाद BSc. कंप्यूटर साइंस
  • कोर्स अवधि- 3 वर्ष
  • हाईएस्ट पैकेज- लगभग 20 लाख से अधिक प्रति वर्ष
  • जॉब्स- ऐप डेवलपर, वेबसाइट डिज़ाइनर, नेटवर्क इंजीनियर
  • टॉप रिक्रूटर्स- गूगल, माइक्रोसॉफ्ट, यूट्यूब, कॉग्निजेंट
एडमिशन प्रोसेस
बैचलर इन इंजीनियरिंग IT
  • कोर्स अवधि- 3 वर्ष
  • हाईएस्ट पैकेज- लगभग रुपये 12 लाख प्रति वर्ष से अधिक तक
  • जॉब्स- आईटी प्रोजेक्ट मैनेजर, एप्लीकेशन डेवलपर, वेब डेवेलपर
  • टॉप रिक्रूटर्स- याहू, इनफ़ोसिस, टाटा इंफोटेक लिमिटेड, PayTM
सिलेबस डिटेल्स
डाटा साइंस एंड एनालिटिक्स
  • कोर्स अवधि- 3 वर्ष (बैचलर)
  • हाईएस्ट पैकेज- लगभग 20 लाख रुपये प्रति वर्ष से अधिक
  • जॉब्स- डाटा एनालिस्ट, डाटा साइंटिस्ट
  • टॉप रिक्रूटर्स- DELOITTE, EY, अमेज़न
कॉलेजेस देखें
साइबर सिक्योरिटी
  • कोर्स अवधि- 4 वर्ष
  • हाईएस्ट पैकेज- लगभग रुपये 60 लाख प्रति वर्ष से ज़्यादा
  • जॉब्स- सिक्योरिटी इंजीनियर, सिक्योरिटी कंसलटेंट
  • टॉप रिक्रूटर्स- अल्टा एसोसिएट्स, रेडबड
कोर्स डिटेल
AI एंड मशीन लर्निंग
  • कोर्स अवधि- 1 से 3 वर्ष
  • हाईएस्ट पैकेज- लगभग रुपये 1 करोड़ प्रति वर्ष
  • जॉब्स- मशीन लर्निग डेवलपर, डेटा एनालिस्ट
  • टॉप रिक्रूटर्स- अल्फा अपैक्स, Kaggle, Harnham
AI कोर्स के लिए कॉलेजेस