Tap to Read ➤

आईआईटी दिल्ली में सबसे ज्यादा सैलरी पैकेज

IIT दिल्ली अपनी विश्व स्तरीय शिक्षा और शानदार प्लेसमेंट रिकॉर्ड के लिए जाना जाता है। हर साल लाखों अभ्यर्थी शानदार प्लेसमेंट रिकॉर्ड के कारण यहां प्रवेश लेना चाहते हैं। IIT दिल्ली हाईएस्ट पैकेज, टॉप भर्तीकर्ता जानने के लिए आगे पढ़ें।
आईआईटी दिल्ली का हाईएस्ट पैकेज
आईआईटी दिल्ली का 2023 में उच्चतम पैकेज 2.4 करोड़ रुपये प्रति वर्ष रहा। आईआईटी दिल्ली में यह उच्चतम पैकेज एक अंतरराष्ट्रीय फर्म द्वारा पेश किया गया था।
IIT दिल्ली प्लेसमेंट के टॉप भर्तीकर्ता
IIT दिल्ली प्लेसमेंट के टॉप भर्तीकर्ता में माइक्रोसॉफ्ट, CISCO, एक्सेंचर, राकुटेन मोबाइल, जगुआर लैंड रोवर इंडिया लिमिटेड, EXL एनालिटिक्स, एचसीएल टेक्नोलॉजीज शामिल हैं।
आईआईटी दिल्ली एमबीए प्लेसमेंट
आईआईटी दिल्ली एमबीए 100% प्लेसमेंट दर के साथ पूरा हुआ। आईआईटी दिल्ली एमबीए 2023 का उच्चतम पैकेज 41.13 एलपीए था।
आईआईटी दिल्ली प्लेसमेंट
आईआईटी दिल्ली प्लेसमेंट 2024 के दौरान कुल 1,050 जॉब ऑफर किए गए थे। इसके अलावा, आईआईटी दिल्ली प्लेसमेंट 2024 पहले चरण के दौरान कुल 1,000 छात्रों को चुना गया था।
आईआईटी दिल्ली सेक्टर-वाइज प्लेसमेंट
1: कोर (टेक्निकल)- 42%
2: आईटी- 22%
3: कंसल्टिंग- 11%
4: मैनेजमेंट- 9%
5: एनालिटिक्स- 9%,
6: फाइनेंस- 6%
7: शिक्षण एवं अनुसंधान- 1%