Tap to Read ➤

होटल मैनेजमेंट कोर्स एंड फीस

होटल मैनेजमेंट में किसी होटल या इसी तरह के संस्थान के संचालन की देखरेख करना शामिल है। होटल मैनेजमेंट का कोर्स 12वीं के बाद किया जा सकता है। इच्छुक उम्मीदवार होटल मैनेजमेंट कोर्स एंड फीस के बारे के आगे जान सकते हैं।
यूजी/पीजी सर्टिफिकेट इन होटल मैनेजमेंट
  • फीस - 1 हज़ार से 3 लाख रुपये 
  • योग्यता - 12वीं पास 
  • समय अवधि - 2-3 साल 
  • एवरेज सैलरी -  2 से 3 लाख रुपये प्रति वर्ष 
HM कोर्स लिस्ट देखें
डिप्लोमा इन होटल मैनेजमेंट
  • फीस - 1 हज़ार से 6 लाख रुपये 
  • योग्यता - 10वीं पास और ग्रेजुएशन
  • समय अवधि - 3 महिने - 3 साल 
  • एवरेज सैलरी -  5 से 10 लाख रुपये प्रति वर्ष 
होटल मैनेजमेंट कोर्स सिलेबस तथा जॉब्स आदि यहां देखें।
यहां क्लिक करें
बैचलर इन होटल मैनेजमेंट
  • फीस - 3 लाख से 10 लाख रुपये 
  • योग्यता - 12वीं पास 
  • समय अवधि - 3 साल से 4 साल 
  • एवरेज सैलरी - 2 से 5 लाख रुपये प्रति वर्ष 
सिलेबस देखें
मास्टर्स इन होटल मैनेजमेंट
  • फीस - 40 हज़ार से 5 लाख रुपये 
  • योग्यता - बैचलर डिग्री 
  • समय अवधि - 2 साल
  • एवरेज सैलरी - 3 से 8 लाख रुपये प्रति वर्ष
HM के बाद जॉब्स
पीएचडी इन हॉस्पिटैलिटी
  • फीस - 30 हज़ार से 7 लाख रुपये 
  • योग्यता - मास्टर्स डिग्री 
  • समय अवधि - 2 साल से 6 साल 
  • एवरेज सैलरी - 3 से 8 लाख रुपये प्रति वर्ष
सैलरी डिटेल्स