Tap to Read ➤

90 पर्सेंटाइल के लिए कितने मार्क्स चाहिए ?

क्या आप जेईई मेन में भाग ले रहे हैं और पर्सेंटाइल और मार्क्स को लेकर कंफ्यूज हैं? तो यहां जानिए क्या होता है पर्सेंटाइल और कैसे की जाती है इसकी गणना। 90 पर्सेंटाइल के लिए जेईई मेन में चाहिए कितना मार्क्स जानने के लिए अगले टैब पर जाएं।
क्या है पर्सेंटाइल ?
पर्सेंटाइल का मतलब है, आपको कितने छात्रों से अधिक नंबर मिले हैं। आपका पर्सेंटाइल 60 फीसदी है तो इसका मतलब हुआ कि आपने 60 फीसदी छात्रों से अधिक अंक हासिल किए हैं।
पर्सेंटाइल निकालने का फार्मूला
100× किसी समूह में सबसे अधिक अंक लाने वाले कैंडिडेट्स से कम अंक लाने वाले छात्रों की कुल संख्या/समूह के कुल कैंडिडेट्स की संख्या
90 पर्सेंटाइल के लिए चाहिए 70-75 मार्क्स
जेईई मेन 2024 परीक्षा में 90 पर्सेंटाइल प्राप्त करने के लिए उम्मीदवारों को कम से कम 70 से 75 मार्क्स प्राप्त करने होंगे।
70 से 75 मार्क्स के लिए सही जवाब
जेईई मेन कटऑफ रेंज या 90 पर्सेंटाइल में रहने के लिए प्रत्येक सेक्शन में 25 में से 7-8 प्रश्नों का सही उत्तर देना आवश्यक है।