NITs में कितनी सीटें उपलब्ध हैं?
भारत में कुल 31 नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (NITs) हैं, जिनके लिए प्रति वर्ष सीटों का आवंटन JOSSA द्वारा जेईई मेन रिजल्ट के कुछ समय बाद किया जाता है। NITs में कितनी सीटें उपलब्ध हैं? आइए पिछले वर्ष के सीट मैट्रिक्स से समझते हैं।