Tap to Read ➤
CBI ऑफिसर कैसे बनें?
भारत में सीबीआई CBI ऑफिसर बनना उन लोगों के लिए एक अत्यधिक सम्मानित पद है जो अपने देश के विकास में योगदान देना चाहते हैं और कानून व्यवस्था बनाए रखना चाहते हैं। अगर आप CBI ऑफिसर बनना चाहते हैं तो CBI ऑफिसर कैसे बनें? यहां जानें।
CBI ऑफिसर बनने के लिए योग्यताएं
किसी भी स्ट्रीम में बैचलर डिग्री होनी चाहिए
उम्र 21 से 32 वर्ष के बीच होना चाहिए
10वीं के बाद गवर्नमेंट जॉब्स
CBI ऑफिसर बनने के लिए एग्जाम
SSC CGL
UPSC
12वीं के बाद गवर्नमेंट जॉब्स की योग्यता, जॉब्स तथा सैलरी की जानकारी नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें।
यहां क्लिक करें
CGL एग्जाम के माध्यम से CBI ऑफिसर बनें
आप UPSC तथा CGL दोनों एग्जाम से CBI ऑफिसर बन सकते हैं। CGL एग्जाम के माध्यम से CBI ऑफिसर बनने के लिए आपको CGL का 4 टियर एग्जाम पास करना आवश्यक है।
CGL एग्जाम
UPSC के माध्यम से CBI ऑफिसर बनें
CGL से आप डायरेक्ट CBI में भर्ती होते है परन्तु UPSC से आवेदकों को CBI में जाने से पहले पुलिस अधिकारी बनना पढ़ता है।
UPSC एग्जाम
पर्सनालिटी अस्सेस्मेंट और इंटरव्यू
CBI ऑफिसर बनने के लिए UPSC तथा CGL की लिखित परीक्षा के बाद आपको पर्सनालिटी असेसमेंट एंड इंटरव्यू में पास होना होगा।