Tap to Read ➤

वेटरनरी कटऑफ कैसे कैलकुलेट करें?

नीट परीक्षा 5 मई 2024 को हो चुकी हैं और रिजल्ट 14 जून को जारी हो सकती है। रिजल्ट के साथ कटऑफ भी जारी होगी। नीट UG कटऑफ के आधार पर विभिन्न मेडिकल कॉलेजों में MBBS और BDS जैसे कोर्स में प्रवेश मिलती है। वेटरनरी कटऑफ कैसे कैलकुलेट करते हैं यहां समझें।
कटऑफ निर्धारित करने वाला फैक्टर
  • परीक्षा में उपस्थित कुल विद्यार्थियों की संख्या 
  • पेपर के लेवल पर निर्भर करता है 
  • ओबीसी, एससी, एसटी कोटा 
  • उम्मीदवार के योग्यता पर
वेटरनरी नीट कटऑफ
भारत में वेटरनरी कॉलेज, कोर्सेस, प्लेसमेंट एवं अन्य जानकारी जानने के लिए निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
यहां क्लिक करें
वेटरनरी कटऑफ कैसे कैलकुलेट करें?
वेटरनरी कटऑफ कैलकुलेट करने का सूत्र- नीट में उपस्थित छात्रों की कुल संख्या और उनका समग्र प्रदर्शन जैसे की कुल सही/गलत प्रतिक्रियाएं।
वेटरनरी कटऑफ कहाँ देखें?
वेटरनरी 2024 कटऑफ आधिकारिक वेबसाइट nta.ac.in/NEET पर जारी की जाएगी। कटऑफ राज्य परामर्श समितियों द्वारा भी जारी किया जाएगा।
वेटरनरी एडमिशन
वेटरनरी कटऑफ कैसे निकालें?
वेटरनरी कोर्सेज कटऑफ क्वालीफाई किया है या नहीं, स्कोर देखकर जान सकते हैं, स्कोर देखने का फार्मूला नीट स्कोर = 4Xसही प्रतिक्रिया की संख्या - 1X गलत प्रतिक्रिया की संख्या
वेटरनरी कॉलेज
नीट 2024 वेटरनरी कटऑफ: संभावित
  • जनरल - 720 से 135  
  • OBC/SC/ST - 138 से 105