IIM में MBA में एडमिशन कैसे लें?
IIMs देश के सबसे प्रतिष्ठित MBA संस्थान होते हैं। यहां से एमबीए करने वाले छात्रों को अच्छी फैकल्टी के साथ बेहतरीन प्लेसमेंट भी मिलती है। इच्छुक उम्मीदवार IIM के MBA कोर्स में प्रवेश कैसे प्राप्त करें, पूरी प्रक्रिया यहां से जानें।