Tap to Read ➤

1 महीने में 12वीं बोर्ड परीक्षा 2025 कैसे पास करें?

1 महीने में 12वीं बोर्ड परीक्षा की तैयारी करना मुश्किल है, लेकिन आप लगन के साथ एग्जाम की तैयारी करें तो आप सिलेबस अच्छे से कवर कर सकते हैं। 1 महीने में 12वीं बोर्ड परीक्षा 2025 कैसे पास करें, इसकी पूरी प्रक्रिया यहां देखें।
सबसे पहले एक टाइम टेबल बनाएं
यदि आपके पास परीक्षा देने के लिए 1 महीना बचा है, तो आपको सभी सब्जेक्ट की पढ़ाई टाइम मैनेजमेंट के साथ करनी होगी। इससे सभी सब्जेक्ट्स की तैयारी कम समय में हो सकती है।
12वीं बोर्ड परीक्षा की तैयारी सब्जेक्ट के हिसाब से करें
12वीं का सिलेबस काफी बड़ा होता है, तो कुछ छात्र सोचते हैं कि किस सब्जेक्ट से शुरू करें। इसलिए आप पहले उन्हीं सब्जेक्ट्स की तैयारी करें जिनकी परीक्षा पहले है।
शॉर्ट आंसर को पहले तैयार करें
बोर्ड की तैयारी करते समय सबसे पहले शाॅर्ट आंसर को तैयार करें। छोटे प्रश्न तैयार करने से आप बेसिक कांसेप्ट को अच्छे से समझ सकते हैं और कम समय में पुरे सिलेबस को कवर कर सकते हैं।
परफॉर्मेंस एनालिसिस करें
कम समय में परीक्षा की तैयारी करते समय अपनी परफॉर्मेंस का एनालिसिस करना बहुत ज़रूरी है। इससे अनुमान लगेगा कि तैयारी कितनी हो चुकी है और किन विषयों में आप अभी कमजोर हैं।
बोर्ड एग्जाम में प्रश्नों के उत्तर कैसे लिखें?
  • अच्छी हैंडराइटिंग में लिखें
  • उत्तर को अलग-अलग हेडिंग में बांट कर लिखें
  • सब हेडिंग लिखें
  • उत्तर को पॉइंट्स में लिखें


पूरी नींद और ब्रेक लें
12वीं की तैयारी करने के लिए 1 महीना बहुत कम समय है,लेकिन आपको फिर भी नींद अच्छे से पूरी करनी है। सही से नींद पूरी न करने के कारण टॉपिक्स भूल सकते हैं।