Tap to Read ➤

CAT 2024 की तैयारी बिना कोचिंग कैसे करें?

क्या आप CAT एग्जाम की तैयारी बिना कोचिंग के करना चाहते हैं? बिना कोचिंग लिए भी CAT में अच्छी रैंक हासिल हो सकता है। जो छात्र बिना कोचिंग CAT की तैयारी करना चाहते हैं वे यहां CAT की तैयारी बिना कोचिंग के कैसे करें? ये जान सकते हैं।
CAT 2024 मॉक टेस्ट दें
बिना कोचिंग CAT की तैयारी शुरू करने पहले तैयारी का स्तर जानने के लिए CAT मॉक टेस्ट देना बहुत आवश्यक हैं। जिससे पता लग सके की परीक्षा की तैयारी कहां से शुरू करें।
CAT सिलेबस 2024 को समझें
सिलेबस और एग्जाम पैटर्न को अच्छे से समझें। जिससे आप बिना कोचिंग के भी इम्पोर्टेंट टॉपिक्स को कम समय में कवर कर पाएंगे।
CAT 2024 की तैयारी के लिए सही रिसोर्स चुनें
बिना कोचिंग के CAT परीक्षा पास करने के लिए स्टडी के सही रिसोर्स (बेस्ट बुक्स) का चयन करना आवश्यक है।
CAT 2024 की तैयारी के लिए टाइम टेबल बनाएं
अपनी तैयारी शुरू करने के लिए शुरुआत में ही टाइम टेबल बना लें। जिसे आप नियमित रूप से फॉलो कर सकें, टाइम टेबल के साथ तैयारी की रणनीति बनाना सरल हो जाता है।
CAT की तैयारी के दौरान नियमित रिवीजन करें
परीक्षा की तैयारी करते समय ये जरूर ध्यान में रखें की आप जो पढ़ रहें हैं, उसका नियमित रूप से अभ्यास करते रहें हैं। इस तरीके से आप अपने कमजोर छेत्रों को पहचान सकते हैं।