Tap to Read ➤

IGNOU MBA एडमिशन लास्ट डेट 2025 और एलिजिबिलिटी

इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (IGNOU) ऑनलाइन तथा डिस्टेंस कोर्सेज प्रदान करने के लिए जानी जाती है। जो उम्मीदवार MBA में दाखिला लेना चाहते हैं, वे IGNOU MBA एडमिशन लास्ट डेट 2025 और एलिजिबिलिटी यहां से देखें।
IGNOU MBA एलिजिबिलिटी
  • न्यूनतम 50% मार्क्स के साथ 3 वर्ष की UG डिग्री
  • आरक्षित वर्ग के छात्रों के लिए न्यूनतम 45% अंक के साथ 3 वर्ष की स्नातक डिग्री
IGNOU MBA एडमिशन लास्ट डेट 2025
यदि आप IGNOU से MBA करना चाहते हैं, तो एप्लीकेशन की लास्ट डेट 31 जनवरी 2025 तक रजिस्ट्रेशन करा लें।
IGNOU MBA एप्लीकेशन फीस 2025
इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (IGNOU) की MBA एप्लीकेशन फीस 300 रुपये है। एप्लीकेशन फीस रिफंडेबल नहीं है।
IGNOU MBA प्रोग्राम स्ट्रक्चर
  • कोर्स का प्रकार: डिग्री
  • कोर्स की अवधि: 2 वर्ष
  • मीडियम: इंग्लिश
  • मोड: ओपन डिस्टेंस लर्निंग


IGNOU MBA फीस
  • पहले, दूसरे और चौथे सेमेस्टर की फीस: रु 15,500 प्रति सेमेस्टर
  • तीसरे सेमेस्टर की फीस: रु 17,500
  • कुल फीस: 33 हजार रुपये