10वीं के बाद IIIT की एलिजिबिलिटी

यदि आप 10वीं के बाद IIIT से पढ़ाई करना चाहते हैं, तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अब यह संभव है। जो उम्मीदवार 10वीं के बाद IIIT की एलिजिबिलिटी जानना चाहते हैं, वे यह स्टोरी देखें और जानें कैसे ले सकते हैं एडमिशन।

क्या IIIT में सीधे 10वीं के बाद प्रवेश संभव है?

आम तौर पर IIIT में प्रवेश 12वीं के बाद JEE के जरिये होता है। लेकिन कुछ खास IIITs में 10वीं के बाद इंटीग्रेटेड प्रोग्राम मिल सकते हैं।

इंटीग्रेटेड प्रोग्राम क्या हैं?

IIIT हैदराबाद जैसे संस्थान B.Tech + MS के 5 साल के इंटीग्रेटेड प्रोग्राम ऑफर करते हैं। यह प्रोग्राम UGEE और SAT जैसे एग्जाम के आधार पर होते हैं

UGEE और SAT के लिए एलिजिबिलिटी

UGEE के लिए 10वीं के बाद रिसर्च एप्टीट्यूड टेस्ट देना होता है। SAT स्कोर के माध्यम से विदेशी या NRI छात्र प्रवेश ले सकते हैं।

10वीं के बाद IIIT की एलिजिबिलिटी

10th के बाद IIIT में एडमिशन लेने के लिए मैथ्स, लॉजिकल रीजनिंग और कोडिंग की समझ जरूरी है। साथ ही, प्रोजेक्ट्स और स्टेटमेंट ऑफ पर्पज (SOP) भी महत्व रखते हैं।

IIIT के लिए कैसे करें आवेदन?

इस प्रक्रिया के लिए प्रतिवर्ष फरवरी या मार्च में आवेदन शुरू होते हैं। IIIT की ऑफिशियल वेबसाइट से फॉर्म भरें और तैयारी समय पर शुरू कर दें।